
राहुल गांधी के इस वर्ष पार्टी अध्यक्ष बनने का अनुमान है। वह पार्टी में क्षेत्रीय चेहरों को बढ़ावा देकर भारत की सबसे बड़ी और पुरानी पार्टी की पिछली ताकत और गौरव को वापस लाएंगे। यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बुधवार को कही।
रमेश ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि यह 2015 में होगा। हम सब यह उम्मीद कर रहे हैं कि वह इस वर्ष पार्टी अध्यक्ष बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि राहुल राज्यों में कार्यकर्ताओं का नया नेतृत्व तैयार करने के लिए प्रतिबद्घ हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस में एक बार फिर से जान फूंकने के लिए राहुल गांधी सक्रिय हो गए हैं। लगातार एक के बाद विपक्ष पर हमले कर कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं।रमेश ने कहा कि हमें क्षेत्रीय नेतृत्व की जरूरत है क्योंकि हम सिर्फ राष्ट्रीय चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, हमें राज्यों में चुनाव भी लड़ना है। उन्होंने कहा कि हमें नेहरू के जमाने की पार्टी तैयार करनी हैं जिसमें कामराज, प्रताप सिंह कैरो, वाईबी चव्हाण, बीसी रॉय, जीबी पंत व अन्य नेता थे।
रमेश ने उन खबरों का भी खंडन किया जिसमें राहुल के पार्टी की कमान संभालने के बाद पुराने नेताओं की छुट्टी किए जाने की बातें कही जा रही थीं। उन्होंने कहा कि हर संगठन प्रत्येक 20 से 25 वर्ष में बदलाव की एक प्रक्रिया से गुजरता है। गौरतलब है कि आजकल राहुल गांधी अपने तीन दिनों के अमेठी दौरे पर हैं।