भारत में हमेशा हर मुद्दे पर चर्चा का विषय बनने वाले चंद्रशेखर आजाद ने आज अपनी पार्टी की घोषणा कर दी है। चंद्रशेखर आजाद किस पार्टी का नाम आजाद समाज पार्टी है। पार्टी की घोषणा के तुरंत बाद ही चंद्रशेखर ने 5000 लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। जिसमें देशभर के कई सांसद, पूर्व मंत्री, विधायक, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष समेत के दिग्गज नेता मौजूद हैं।
नई पार्टी की घोषणा नोएडा के सेक्टर-70 में स्तिथ एक बैंकेट हॉल में हुई है। आजाद समाज पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं में सबसे ज्यादा मायावती की पार्टी के नेता है। रविवार की दोपहर 3:00 बजे चंद्रशेखर आजाद ने अपनी पार्टी की घोषणा की।
चंद्रशेखर आजाद ने दबंगई के साथ पार्टी की घोषणा की है। क्योंकि इस समय प्रदेश में सभी सार्वजनिक कार्यक्रम करने पर रोक लगी है। इसके बावजूद भी चंद्रशेखर आजाद ने गेस्ट हाउस में इस कार्यक्रम का आयोजन करते हुए आजाद समाज पार्टी की स्थापना की है। इस पार्टी की घोषणा करने वाले चंद्रशेखर आजाद पर पुलिस ने कार्यवाई करने की घोषणा की है। क्योंकि उन्होंने बिना इजाजत के यह घोषणा की है।