दिल्ली
भाजपा हड़ताल पर कर रही है राजनीति : परिवहन मंत्री

नई दिल्ली । डीटीसी बसों के ड्राइवर और कंडक्टर हड़ताल के मामले में राजनीतिक बयानबाजी का सिलसिल शुरू हो गया है। दिल्ली में बस चालक की मौत के मामले में दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा इस मामले में भाजपा राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि हड़ताल किसी समस्या का समाधान नहीं। उन्हें सवांद के जरिए अपनी बात रखनी चाहिए। हालांकि, अभी इस मामले में भाजपा को कोई सरकारी बयान सामने नहीं आया है।