पाइप लाइन डालने को सड़क खोदकर भूला प्राधिकरण
नोएडा: शहर में विकास के नाम पर उपलब्ध कराई जा रही सुविधा भी लापरवाही के कारण कई बार असुविधा में बदल जाती है। कुछ ऐसा ही हो रहा है बरौला गांव की झड़िया कालोनी में। जहां स्थानीय लोगों को पानी उपलब्ध कराने के लिए पाइप लाइन डाली गई। इसके लिए कालोनी की सड़कें तो खोद दी गई। लेकिन खुदाई करने के बाद कंपनी के कर्मचारी नालियों को बंद करना भूल गए। जिससे आसपास के लोगों को वाहन से तो क्या पैदल घर पहुंचना दुश्वार हो रहा है। खास तौर से बच्चों एवं बुजुर्गो को परेशानी हो रही है।
कालोनी में एक सप्ताह पहले पेयजल के लिए कई दिनों तक सड़क की खुदाई चली। क्षेत्रीय लोग इसलिए शांत रहे कि पेयजल की किल्लत दूर हो जाएगी। लेकिन पाइप लाइन डालने के बाद कंपनी के कर्मचारी काम बंद कर चले गए। जिससे कालोनी की अधिकांश गलियों में नालियां और गड्ढे बन गए हैं। इससे क्षेत्र के लोगों को खास तौर से बुजुर्गो एवं बच्चों को घर से निकलने में परेशानी हो रही है। कई बार बच्चे और बुजुर्ग गड्ढों में गिरने से चोटिल भी हो चुके हैं।
पाइप लाइन डालने के लिए सड़कों की खुदाई की जा रही थी। लेकिन अचानक खुदाई करने वाले कर्मचारी गायब हो गए। जिससे यह नहीं पता चल पा रहा है कि किस कंपनी द्वारा कार्य कराया जा रहा था और शिकायत किससे करें।
धर्मेंद्र चौहान
खुदाई शुरू करने से पहले ही ठेकेदार से बात की गई थी, उस समय ठेकेदार ने कहा था कि पाइप लाइन डालने के साथ-साथ गड्ढे भी बंद कर दिए जाएंगे, लेकिन खुदाई के एक सप्ताह बाद भी गड्ढे बंद नहीं किए गए। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।
करम सिंह
कालोनी में सड़क तोड़ने की शिकायत प्राधिकरण के अधिकारियों से भी की जा चुकी है। इसके बावजदू न तो प्राधिकरण कोई कार्रवाई कर रहा है और न ही कंपनी गड्ढों को भरवा रही है।
सतेंद्र भारद्वाज