आम आदमी पार्टी वर्चस्व की लड़ाई के बीच महत्वकांक्षाओं का अखाड़ा बन चुका है। प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर कर दिया गया है वहीं इन सबके अलावा अब आप के एक वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास नए मामले में फंसते नजर आ रहे हैं।
इस वक्त सोशल मीडिया पर एक्सपोजिंग कुमार विश्वास के नाम से एक टैग ने हंगामा मचा दिया है। सोशल मीडिया के इस टैग में अंग्रेजी अखबार डीएनए के हवाले से कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनावों के दौरान विश्वास अपने लोकसभा क्षेत्र में एक स्टूडेंट वॉलेंटियर के साथ सोते थे।
मामला इस वक्त का नहीं बल्कि लोकसभा चुनावों का है। सोशल मीडिया पर चल रहे ट्वीट्स में कुमार विश्वास की छवि पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।ट्विटर पर इस हंगामें की वजह बनी है अंग्रेजी अखबार डीएनए की खबर। अखबार ने केजरीवाल और कुमार विश्वास के ईमेल की एक चेन होने का दावा कर खबर प्रकाशित की है।
अंग्रेजी अखबार डीएनए का दावा है कि उसके पास केजरीवाल और विश्वास के बीच साझा हुए ईमेल की सीरीज मौजूद है जो इस मामले की पुष्टि करती है। अखबार कहता है कि चुनाव प्रचार के दौरान कुमार विश्वास अमेठी में आप महिला वालंटियर के साथ सोते थे।
इसके अलावा अखबार का ये भी कहना है कि विश्वास को आपत्तिजनक स्थिति में उनकी पत्नी ने रंगेहाथ पकड़ा था। अखबार के मुताबिक पार्टी के नेता अजय वोहरा ने इस मामले के सामने आने के बाद केजरीवाल को एक ईमेल भेजा था, जिसमें मामले का पूरा जिक्र किया गया था।
इसमें कुमार विश्वास पर कालाधन लेने का भी आरोप लगाया है। आपको बता दें कि अखबार के मुताबिक मामला जब केजरीवाल के सामने आया तो उन्होंने वोहरा को जांच और कार्रवाई करने का का भरोसा दिलाया था।