ललित मोदी को आरसीए से बाहर निकाला गया
जयपुर। ललित मोदी को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। आरसीए के अध्यक्ष पद से बर्खास्तगी को लेकर मोदी के खिलाफ एक अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। इसके साथ ही अमीन पठान आरसीए के नए अध्यक्ष बन गए हैं।
राजधानी जयपुर में आरसीए की आम बैठक बुलाई गई थी। बैठक की अध्यक्षता स्पोर्ट्स काउंसिल के चेयरमैन जेसी महंती ने की, जहां मोदी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला हुआ। अविश्वास प्रस्ताव के दौरान मौजूद 18 में से 17 सदस्यों ने मोदी के खिलाफ वोट किया। दूसरी ओर आइपीएल के पूर्व चेयरमैन मोदी के वफादारों का आरोप है कि उन्हें इस आम बैठक में शामिल नहीं होने दिया गया। इस पर स्वास्थ्य सचिव और राजस्थान खेल विभाग के प्रभारी महंती ने कहा, ‘हाई कोर्ट के 11 फरवरी के आदेशानुसार आम सभा की बैठक बुलाई गई थी।
दूसरी ओर, मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि राजस्थान प्रदेश खेल काउंसिल ने समय पर उपस्थित नहीं होने वाले सदस्यों को आरसीए की बैठक में शामिल होने से रोक दिया था। एसोसिएशन के 33 में 18 सदस्य ही बैठक में शामिल हो सके और मोदी के वफादार बैठक में शामिल होने से वंचित हो गए। एसोसिएशन के फैसले के बाद ललित मोदी और अमीन पठान के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों के बीच काफी देर तक तनाव देखा गया। मोदी समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया और बसों में भी तोडफ़ोड़ की। बैठक में शिरकत करने वाले कई खेल अधिकारी भी घायल हो गए।