वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारतीय मूल के बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा के मुरीद हो गए हैं। ओबामा ने ह्वाइट हाउस में आयोजित विज्ञान मेले में आए भारतीय मूल के अमेरिकी बच्चों की तारीफ की और सभी बच्चों से दुनिया बदलने के लिए अपनी वैचारिक शक्ति का उपयोग करने को कहा।
ह्वाइट हाउस विज्ञान मेला 2015 में अमेरिका के विभिन्न राज्यों से 100 से ज्यादा बाल वैज्ञानिक और इंजीनियर अपने आविष्कारों, खोजों को प्रदर्शित करने आए थे। ओबामा ने इनमें से 12 छात्रों के आविष्कार व्यक्तिगत तौर पर देखे। मेले में पांच भारतीय मूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
ओबामा ने कहा, ‘दुनिया को बदलने के लिए अपने विचारों, अपनी कल्पनाओं और अपनी कड़ी मेहनत की शक्ति पर भरोसा करना कभी बंद मत करो।’ ओबामा ने मेले में हिस्सा लेने वाले भारतीय बच्चों का नाम लेकर उनकी प्रतिभा की तारीफ की।
इस मेले में ओबामा ने और विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) क्षेत्रों में बच्चों खास तौर से वंचित समूहों के बच्चों को प्रेरित करने और उन्हें तैयार करने के लिए 24 करोड़ डॉलर (14.9 अरब रुपये) की घोषणा की।