मुंबई। अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी का सरकारी भूमि पर शास्त्रीय नृत्य स्कूल खोलने का 15 सालों से जारी इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। इस प्रस्ताव को महाराष्ट्र सरकार से मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
इसे लेकर हेमा मालिनी ने मंगलवार को राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे से मुलाकात की। उन्होंने पत्रकारों को बताया, ‘मंत्री ने मुझे आश्वस्त किया कि प्रस्ताव पर राज्य सरकार का रुख सकारात्मक है। मुझे पहले तत्कालीन शिवसेना-भाजपा सरकार के दौरान दिवंगत बाल ठाकरे की ओर से जमीन आवंटित की गई थी।’
उन्होंने कहा, ‘बाद में जब उस जमीन को सीआरजे के तहत चिन्हित किया गया तब मैंने दूसरी जमीन की मांग की। इस मसले को पिछले 15 साल के दौरान मैंने तत्कालीन मुख्यमंत्रियों विलासराव देशमुख, सुशील शिंदे और पृथ्वीराज चव्हाण के समक्ष रखा।’
अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं बच्चों के लिए एक मंच के तौर पर स्कूल खोलना चाहती हूं जहां वे शास्त्रीय नृत्य सीखें और उसका प्रदर्शन करें। मुझे इस सरकार से जमीन मिलने का भरोसा है।’ खडसे ने कहा कि जमीन का प्रस्ताव अंतिम चरण में है और उम्मीद है कि सरकार मानदंडों के तहत उन्हें जमीन आवंटित करेगी।