ट्रेन और विमान पर पड़ेगी सर्विस टैक्स की मार

रेल किराया भले ही नहीं बढ़ाया गया है, लेकिन सर्विस टैक्स में वृद्धि के चलते एक अप्रैल से ट्रेन में सफर और खाना महंगा हो जाएगा। बढ़े सर्विस टैक्स के कारण ट्रेन की यात्रा 15 रुपये तक महंगी हो जाएगी, वहीं बेसिक किराए में खेल कर विमान कंपनियां भी हवाई टिकट 120 रुपये तक महंगा करने की तैयारी में हैं।
आम बजट में 12.36 प्रतिशत सर्विस टैक्स को बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने की घोषणा हुई है। एक अप्रैल से सर्विस की बढ़ी हुई दर प्रभावी होगी। आईआरसीटीसी के टिकट बुक करने पर कुल किराए के 25 प्रतिशत पर 14 प्रतिशत सर्विस टैक्स लगाकर उसे अतिरिक्त रूप से चार्ज किया जाता है।लखनऊ से मुंबई का एसी फर्स्ट का किराया 3935 रुपये है, इस पर अब 136 रुपये सर्विस टैक्स देना होगा। आईआरसीटीसी अब तक 122 रुपये सर्विस टैक्स लेता था। इसी तरह एसी सेकंड में सर्विस टैक्स 71 रुपये से बढ़कर 81 रुपये हो जाएगा।
एसी थर्ड का सर्विस टैक्स 49 से बढ़कर 56 रुपये हो जाएगा। वहीं, ट्रेन में या स्टेशन पर खान-पान के लिए ज्यादा रकम चुकानी पड़ेगी।एक अप्रैल से लखनऊ से हावड़ा तक का रेल टिकट बनवाने पर एसी फर्स्ट का सर्विस टैक्स 99 से बढ़कर 112 रुपये, एसी सेकंड का 58 रुपये से बढ़कर 66 और एसी थर्ड का 40 से बढ़कर 45 रुपये हो जाएगा।
इसी तरह दिल्ली के लिए एसी फर्स्ट का सर्विस टैक्स 60 की जगह 67 रुपये , एसी सेकंड का 35 से बढ़कर 40 रुपये और एसी थर्ड का 25 रुपये से बढ़कर 29 रुपये हो जाएगा। लखनऊ से चेन्नई के लिए भी किराया में सर्विस टैक्स बढ़ने से सफर महंगा हो जाएगा। एसी सेकंड का सर्विस टैक्स 89 की जगह 100 रुपये और एसी थर्ड का 60 की जगह 68 रुपये तक होगा।रेल किराया भले ही नहीं बढ़ाया गया है, लेकिन सर्विस टैक्स में वृद्धि के चलते एक अप्रैल से ट्रेन में सफर और खाना महंगा हो जाएगा। बढ़े सर्विस टैक्स के कारण ट्रेन की यात्रा 15 रुपये तक महंगी हो जाएगी, वहीं बेसिक किराए में खेल कर विमान कंपनियां भी हवाई टिकट 120 रुपये तक महंगा करने की तैयारी में हैं।
आम बजट में 12.36 प्रतिशत सर्विस टैक्स को बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने की घोषणा हुई है। एक अप्रैल से सर्विस की बढ़ी हुई दर प्रभावी होगी। आईआरसीटीसी के टिकट बुक करने पर कुल किराए के 25 प्रतिशत पर 14 प्रतिशत सर्विस टैक्स लगाकर उसे अतिरिक्त रूप से चार्ज किया जाता है।