टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बनाया यह कीर्तिमान
हेमिल्टन। क्रिकेट विश्व कप में भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जो अब तक किसी भी देश के गेंदबाज नहीं कर पाए। भारतीय गेंदबाजों ने आयरलैंड को 49 ओवर में 259 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया।
आयरलैंड को ऑल आउट करने के साथ ही टीम इंडिया ने लगातार 5वें मैच में विपक्षी टीम को 50 ओवर नहीं खेलने दिए। ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई टीम लगातार पांचवीं बार विपक्षी टीम को पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी नहीं करने दिया हो।
49 ओवर में से 30 ओवर की गेंदबाजी स्पिनरों ने की
इस मैच के दाैरान एक खास बात यह भी रही कि भारतीय टीम ने 49 ओवर गेंदबाजी की जिसमें से 30 ओवर की गेंदबाजी स्पिन गेंदबाजों ने की। स्पिनरों द्वारा किए गए 180 गेंद पर आयरलैंड के गेंदबाज सिर्फ 145 रन बनाए, जबकि तेज गेंदबाजों द्वारा डाले गए 114 गेंदों में 114 रन बनाए।
आयरलैंड ने हासिल किया यह कीर्तिमान
इस मैच के दौरान आयरलैंड ने भी वो कारनामा कर दिखाया जो अभी विश्व कप में भारत के खिलाफ कोई टीम नहीं कर सकी। इस मैच में भारतीय टीम के खिलाफ 259 रन बनाने के साथ ही आयरलैंड की टीम टेस्ट मैच नहीं खेलने वाली वो टीम बन गई जिसने विश्व कप में भारत के खिलाफ 205 से अधिक रन बनाया हो।