कोरोना वक्सीन को लेकर विपक्ष के लगातार विरोध और फैलती अफवाहों को जबाब देने के लिए गौतमबुद्ध नगर से भाजपा सांसद और कैलाश अस्पताल समूह के संचालक डॉ. महेश शर्मा सबसे पहले अपने और परिवार को कोरोना का टीका लगवाएंगे।
जानकारी के मुताबिक़ सांसद डॉ. महेश शर्मा के अनुसार वो सांसद होने के नाते नहीं बल्कि चिकित्सक होने के नाते यह टीका लगवाएंगे और उनके साथ पत्नी और बेटे के भी कोरोना का टीका लगेगा।
आपको बता दें कि डा शर्मा और उनकी पत्नी दोनों चिकित्सक हैं। कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रही अफवाहों और डर के बीच उनकी इस घोषणा को शहर में महत्वपूर्ण कहा जा रहा है। इसके बाद शहर के बाकी प्रबुद्ध लोगो और समाजसेवियों के साथ साथ नेताओं पर भी इसके लिए आगे आने का दबाब बढ़ गया है