main newsआज की अच्छी खबरएनसीआरदिल्ली
#Delhi #MCDElection: दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग आज करेगा तीनों नगर निगमों के चुनाव की घोषणा 
यूपी समेत 5 राज्यो मे चुनाव समपट होते ही आज दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग मंगलवार को तीनों नगर निगमों के चुनाव की तिथि की घोषणा करेगा। चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव द्वारा चुनाव की तिथि घोषित होते ही राजधानी में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी।

तीनों नगर निगमों के चुनाव में भाजपा ओर आम आदमी पार्टी मे मुख्य मुक़ाबला है I वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक 54.30 प्रतिशत मत लेकर 70 में से 67 सीटे जीतने वाली आप को तीनों नगर निगमों के चुनाव में मात्र 26.23 प्रतिशत वोट मिल पाए थे। लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी भाजपा के 10 सालो के खराब कार्यो के खिलाफ माहोल बनाने मे जुटी है I ऐसे मे भाजपा ओर आम आदमी पार्टी मे कौन इस बार निगम के चुनाव मे जीत हासिल कर पाएगा ये भविष्य मे छिपा है
