आजम पर कमेंट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मांगी सफाई

नई दिल्ली। आजम खां के खिलाफ फेसबुक पर कमेंट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कमेंट करने वाले छात्र की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट गंभीर कदम उठा सकता है। सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को इस केस की सुनवाई करेगा। बता दें कि आरोपी छात्र को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
कमेंट करने वाले छात्र का पक्ष सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किया है कि क्या छात्र को गिरफ्तार करना जरूरी था?
पूरे मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन किया गया या नहीं?
सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई करेगा और सुप्रीम कोर्ट के प्रश्नों के आगे यूपी सरकार की किरकिरी भी हो सकती है।
आजम खान के नाम पर फेसबुक पर एक 12वीं के छात्र पोस्ट डाला था। पुलिस ने छात्र को आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार भी किया था और स्थानीय कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया था।
पुलिस के अनुसार छात्र ने आजम खान के नाम से धार्मिक उन्माद से भरा एक पोस्ट फेसबुक पर किया था। उसके खिलाफ मंत्री के पीआरओ फसाहत अली खान शानू ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज की थी। पुलिस ने युवक को सोमवार रात उसके घर से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसे मंगलवार को अदालत पेश किया था, जहां से उसे जेल भेजा गया था।