वानखेड़े में गार्ड से गाली-गलौज मामले में शाहरुख पर एफआइआर
मुंबई। महाराष्ट्र के बाल आयोग ने सुपर स्टार शाहरख खान के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया है। किंग खान पर मुंबई के प्रसिद्ध वानखेड़़े स्टेडियम में सुरक्षा गार्डों से गाली-गलौज करने का आरोप है। बाल आयोग का कहना है कि मई 2012 में हुए इस विवाद के वक्त शाहरुख ने बच्चों की मौजूदगी में गाली-गलौज की थी। इसलिए उन पर केस चलाने का निर्देश दिया गया है।
आपीएल मैच के दौरान शाहरुख खान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सुरक्षा गार्डों और मुंबई क्रिकेट कंट्रोल एसोसिएशन के अफसरों से उलझ गए थे। उन पर गार्डों से गाली-गलौज करने का आरोप है। शाहरुख तब कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक की हैसियत से स्टेडियम में अंदर जाने को लेकर विवाद हुआ था। पांच साल को पाबंदी लगाई थी।
इस घटना के बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने शाहरुख पर वानखेड़े स्टेडियम में घुसने पर ही बैन लगा दिया था। यह बैन पांच साल के लिए लगाया गया था।
घटना को लेकर शाहरुख का कहना था कि गार्डों ने उनके बच्चों के साथ बदतमीजी की थी जिसके बाद उन्हें सख्त रख अपनाना पड़ा था।