
लोकसभा और उसके बाद से अब तक हुए विधानसभा चुनावों में एक के बाद एक जीत दर्ज करने वाली बीजेपी ने दिल्ली में शर्मनाक हार को ‘बड़ा झटका’ माना है। बीजेपी ने कहा कि वह अपने इतने खराब प्रदर्शन के कारणों की समीक्षा करेगी।
पार्टी ने इस हार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जवाबदेही को खारिज किया है। पार्टी ने कहा है किदिल्ली में हार ‘सामूहिक असफलता’ है और इसके लिए किसी एक को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। मोदी समेत पार्टी के नेताओं ने आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई दी है। बीजेपी नेताओं ने उम्मीद जताई कि केजरीवाल जनता से किए गए वादों को पूरा करने के साथ दिल्ली का विकास सुनिश्चत करेंगे।
पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने स्वीकार किया, ‘यह हमारे लिए बड़ा झटका है। हम हार के कारणों की समीक्षा करेंगे। हम जनता के फैसले को स्वीकार करते हैं और उम्मीद करते हैं कि केजरीवाल जनता से किए गए वादों को पूरा करेंगे। जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि केंद्र दिल्ली सरकार को पूरी मदद करेगा।’
पीएम नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल को उनकी पार्टी की शानदार जीत के लिए बधाई दी और राष्ट्रीय राजधानी के विकास में केंद्र की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। कृष्णानगर से हारीं और बीजेपी की सीएम कैंडिडेट रहीं किरण बेदी ने भी टीम अन्ना के टाइम के अपने सहयोगी रहे केजरीवाल को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘अरविंद को फुल मार्क्स। मुबारक हो। अब दिल्ली को उन ऊंचाइयों तक ले जाइए, जिसकी यह हकदार है। इसे एक विश्वस्तरीय शहर बनाइए।’
बीजेपी प्रवक्ता जीवीएन नरसिम्हा राव ने कहा कि चुनाव में स्थानीय मुद्दे प्रभावी रहे और ये प्रधानमंत्री मोदी के कामकाज पर जनमत संग्रह नहीं था। उन्होंने कहा, ‘यह चुनाव अरविंद केजरीवाल पर जनमत संग्रह था। दिल्ली के लोगों ने इसे इस रुप में देखा। मैं समझता हूं कि लोगों ने निश्चित तौर पर केजरीवाल को वोट दिया। यह 49 दिनों के आप के कामकाज पर जनमत संग्रह था। लोगों ने महसूस किया कि उन्हें एक और मौका दिया जाना चाहिए।’