ब्रेकिंग न्यूज़ : अन्ना आन्दोलन से किसानो के दर्द को देखकर प्रधानमन्त्री श्री नरेंदर मोदी कल बहुत द्रवित हुए और रात भर सो नहीं पाए I सुबह उन्होंने अपने मंत्रियो की मीटिंग बलाई और कहा मैं भी गरीब का बेटा हु और हमेशा से ही किसान बनना चाहता था I आज मुझे अहसास हुआ की विकास की खातिर हम कितने लोगो से उनकी माँ छीन लिए , ज़मीन तो किसान की माँ होती है I और क्या कोई माँ का सौदा कर सकता है I
इसलिए मैं नरेंदर मोदी आज अभी तत्काल प्रभाव से पिछले 35 साल मैं हुए सारे अधिग्रहण रद्द करता हूँ , उन्होंने कहा “मैं ये भी घोसना करता हूँ की 35 साल पुराने भू लेख निकाल कर किसानो को ढूँढ कर उन्हें ज़मीन वापस की जायेगी और उन ज़मीनों पर अब कृषि के अलावा कोई और कार्य नहीं हो सकेगा I
इस से ग्रह मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री के आँखों मैं आंसू आ गये और उन्होंने भी देश हित मैं बजट को पूरा ही बदल डाला है , अब कृषि पर ही आधिरित नीतिया आने वाली है , देश का हर आदमी अब किसान होगा I सभी विदेशी कम्नियो को तत्काल प्रभाव से उनके प्रतिष्ठान बंद करने के आदेश दे दिए गये हैं I सभी व्यापारियो ने भी इस कदम का स्वागत किया है
उधर अन्ना और वामपंथी दल और बाकी लोग सरकार के अचानक बदले हुए रुख से हैरान है , उपरी तोर पर तो सभी ने प्रधानमंत्री और भारत सरकार को इसके लिए बधाई दी है I
किसानो के लिए ये फाल्गुन ख़ुशी लेकर आया है अब भारत मैं चारो और खेत ही खेत होंगे और हरियाली ही हरियाली होगी
इधर दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल ने भी इसके लिए प्रधानमन्त्री को बधाई दी है और कहा इससे स्वराज आएगा और वो इसके लिए सहयोग करेंगे उन्होंने ये भी बताया की इस घोसना के बाद पूर्वी दिल्ली और आउटर दिल्ली के सभी जिलो से आबादे को वापस उनके गाँव भेजने की पूरी योजना बन चुकी है दिल्ली मैं अब पुरानी दिल्ली और नयी दिल्ली को छोड़ कर बाकी सभी को कृषि योग्य ज़मीन मैं परिवर्तित किया जाएगा
उन्होंने ये भी कहाँ की सुबह ही उनके पास यूपी के मुख्यमंत्री का भी फ़ोन आया था जिसमे नॉएडा और गाज़ियाबाद के खेतो को भी किसानो को वापस किया जा रहा है इसीलिए उनका कौशाम्बी इस्थित फ़्लैट भी वो कल तक खाली कर देंगे I
पुरे देश मैं ख़ुशी की लहर से लोग झूम रहे है और मोदी राग गा रहे है देश मैं स्वराज आ गया है I भारत अब २०१५ मैं हे विश्वगुरु बन रहा है
अरे ये अलार्म की कर्कश आवाज़ कहाँ से रही है अरे इसे बंद करो ओह ये तो बस सपना था ऐसा कुछ नहीं हुआ , चलो अन्ना के साथ फिर से मोदी हाय हाय करेंगे
नोट : ये फाल्गुन की मस्ती मैं लिखा व्यंग मात्र है इसके सच मानने पर होने वाली ख़ुशी के लिए लेखक और एनसीआर खबर ज़िम्मेदार नहीं है