एनसीआरखबर .कॉम की सहयोगी पोर्टल कायस्थखबर.काम ने ५ जुलाई को नॉएडा के एक्सपो सेंटर मैं एक भव्य “परिचर्चा और संवाद” का आयोजन किया I जिसमे देश से चुने हुए कायस्थ प्रतिनिधिओ को बुलाया गया I कुछ ख्याल जो बदलेंगे समाज का हाल ” की सोच के साथ बनाये अपनी तरह के पहले इस कार्यक्रम की सराहना सभी जगह हो रही है I पूर्व मैं जो लोग अब तक सिर्फ रंगारंग कार्यक्रम और विवाह समारोह को ही सामाजिक कार्य मान लेते थे वो भी अब इस कार्यक्रम के बाद इस दिशा मैं सोचने लगे है I कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्रीमति रुपिका भटनागर ने सबको बताया की वो ऐसे और भी कई कार्यक्रम समाज के लिए लाने वाले है
कायस्थ खबर के इस कार्यक्रम मैं देश के बिभिन्न हिस्सों से आये प्रतिनिधिओ जिनमे इलाहबाद से श्री धीरेन्द्र श्रीवास्तव , मिर्जापुर से डा अरविन्द श्रीवास्तव , श्रीमती किरण श्रीवास्तव , पटना से श्री रुपेश कुमार , इन्दोर मध्य प्रदेश से श्री राजेश निगम , और लखनऊ से कायस्थ विकास परिषद् के श्री पंकज भैया प्रमुख रहे I
हालाँकि बिभिन्न कारणों से कायस्थखबर का ये आयोजन विवादों मैं भी रहा , जिसमे लिमिटेड उपस्तिथि की अनिवार्यता और किसी का भी नाम ना होने जैसे बातो को लेकर कायस्थ खबर पर लोकल लेवल पर विभिन्न लोगो , संघठनो ने आरोप भी लगाये और नाराज भी हुए I पर कार्यक्रम के बाद सबके मुह पर एक ही बात रही की कायस्थ खबर ने पहली बार कायस्थ समाज मैं एक नयी चेतना जाग्रत करने का जो प्रयास इस परिचर्चा और संवाद के जरिये किया वो काबिले तारीफ़ है और ऐसे कार्यक्रम कायस्थ खबर को बार बार रिपीट करने चाह्यी
मथुरा से आये कांग्रेस के विधयाक श्री प्रदीप माथुर ने कायस्थ खबर को बधाई देते हुए कहाँ की वो हमेशा से ऐसे कार्यक्रम होते देखना चाह रहे थे और कायस्थ खबर ने उन्हें यहाँ बुलाकर जो बातें समाज को एक नयी दिशा देने का प्रयास किया है वो काबिले तारीफ़ है I उन्होंने इस अवसर पर कायस्थखबर के सम्पादक श्री आशु भटनागर को मथुरा आने का निमंत्र्ण भी दिया जिसे श्री आशु भटनागर ने स्वीकार भी किया I
लखनऊ से कायस्थ विकास परिषद् के श्री पंकज भैया के इस आयोजन के लिए कायस्थ खबर को बधाई देते हुए कहा की कायस्थ खबर ने जो समाज को एक करने की दिशा इतना सार्थक प्रयास किया उसमे वो कायस्थखबर के साथ है
दिल्ली से स्व लालबहादुर शास्त्री जी की पुत्र वधु श्रीमती नीरा शास्त्री जी ने कायस्थ खबर को ऐसे सुंदर और सार्थक आयोजन के लिए बधाई दी और इसे हर 3 महीने मैं एक बार करने की सलाह दी , उन्होंने कहा की वो पूर्व मैं टाटा स्टील से जुडी रही है और आगे से ऐसे कार्यक्रमों के लिए वो हमेशा अपना सहयोग देती रहेंगी
दिल्ली से ही राज्यसभा सांसद कायस्थ शिरोमणि श्री आर के सिन्हा ने कार्यकम की नई सोच और प्रस्तुत करने पर कायस्थ खबर की पूरी टीम को बधाई दी I उन्होंने बताया की कायस्थ खबर ने इस तरह के संवाद से लोगो को एक न्य द्रष्टिकोण दिया है जो निश्चित ही समाज को आगे भी आंदोलित करता रहेगा
दिल्ली की प्रसिद टैरो कार्ड रीडर और तेज तारे की श्रीमती सोनलवर्मा ने इस कार्यक्रम के लिए कायस्थखबर को बधाई देते हुए ऐसे सभी कार्यक्रमों मैं जुड़ने की बात कही I
कार्यक्रम मैं नॉएडा चित्रगुप्त सभा के श्री राजन श्रीवास्तव , गज़ियवाद की श्रीमती कविता सक्सेना , नॉएडा से श्री विवेक श्रीवास्तव , उपासना टीवी के श्री विनीत खरे , श्रीमती मंजुला सक्सेना ,श्री सुधीर सक्सेना , श्रीमती माधवी श्रीवास्तव , आदि अन्य गणमान्य लोग भी उपस्तिथ थे
इस अवसर पर सभी ने आयोजन समिति मैं लगे कायस्थ खबर की पूरी टीम को बधाई दी I कार्यक्रम का आयोजन मैं कायस्थ खबर के श्री ऐ सी भटनागर , डा रेनू वर्मा , श्री संजय श्रीवास्तव “नाटी” , श्री संदीप श्रीवास्तव , डा अतुल वर्मा , श्री मनोज श्रीवास्तव , श्रीमती अल्पना भटनागर , श्री रोहित श्रीवास्तव , श्री वी पी श्रीवास्तव और आशु भटनागर आदि प्रमुख रहे I