सतीश भरष्ट तो अरविन्द ठग और नटवर लाल – दिल्ली चुनाव मैं आरोप शुरू

Arvind Kejriwal ने आखिरकार अपना चिरपरिचित और आखरी बम फोड़ ही दिया , यानी जनता की भावनाओं को शब्दों के फेर मैं सच और झूठ को इतना महीन मिलाकर पेश कर दो की जनता सच्चाई ना पूछे बस अपने दर्द को याद करके कराह उठी 🙂 ऐसा ही वो पूर्व मैं कांग्रेस की शीला सरकार के खिलाफ भी कर चुके है
जाहिरतोर पर भाजपा ने इसका जबाब देना भी था और दिया भी की वो in कम्पनियों मैं नहीं है और अरविन्द को इसके लिए नॉटिक भेजेगी, पर इतने कम समय मैं कोई भी जांच संभव नहीं होगी और कोई फैसला भी नहीं हो सकता , ये एक ऐसा राजनातिक खेल है जिसमे #AAP और अरविन्द केजरीवाल दोनों को ही महारथ हासिल है और विपक्षी दलों के पास इसकी काट भी नहीं

खेल अभी रोचक इसलिए भी है क्योकी  खुद अरविन्द के इस तोड़ के खिलाफ उनके ही पुराने साथी भी मैदान मैं उतर रहे है , ऐसा ही #AAP के पूर्व फाउन्डर रहे मो निजाम और एक पूर्व कार्यकर्ता इंदिरा मिश्रा भी एक नयी पार्टी के साथ खड़े नजर आये
उत्तराचल और पुरावांचल के लोगो के समर्थन के नाम पर बनी इस पार्टी (समरस समाज पार्टी) के अध्यक्ष नागमणि ने आज अरविन्द को नटवर लाल कहा और #AAP पर प्रचार मैं खर्च होने वाले धन पर भी सवाल उठाये जिसमे पुरी दिल्ली मैं #AAP के लगे हुए सैकड़ो आउटडोर (जिसकी कीमत पार्टी के अनुसार ३ लाख रूपए महीना होती है ) पर हुए खर्च की सीबीआई से जांच की भी मांग की गयी .photo2
कुल मिलाकर दिल्ली चुनाव चुनाव का खेल अब रोचक हो रहा है और आने वाले दिनों मैं और भी रोचक होगा