गैलेक्सी वेगा सोसाइटी से एक दुखद खबर आ रही है जानकारी के अनुसार वहां टावर E में रहने वाले एक योगेश युवक ने आत्महत्या की है बताया जा रहा है कि योगेश E 907 में किराए पर रहते है फिलहाल पुलिस मौके पर पहुँच गयी है और सभी पहलु से इसकी जांच कर रही है I पुलिस के अनुसार कानुपुर से योगेश के पिता भगवान शंकर वाजपेयी ने 112 पर शिकायत की की उनका पुत्र कल से फ़ोन नहीं उठा रहा है I जिसके बाद पुलिस सुचना पर योगेश के फ़्लैट में पहुंची I फिलहाल उनके पिता को खबर दे दी गयी है और सभी ज़रूरी कार्यवाही के लिए टीम बुला ली गयी है
ये खबर अभी प्रारम्भिक चरण में है अपडेट के लिए इसे रिफ्रेश करते रहे