शर्मनाक हार के बाद धौनी ने दिया ये अजीबोगरीब बयान

ब्रिस्बेन। इंग्लैंड के खिलाफ 9 विकेट से मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय फैंस बेहद निराश होंगे। जाहिर है कि टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद फैंस को उम्मीद थी कि विश्व कप से पहले वनडे सीरीज में टीम फॉर्म में लौट आएगी लेकिन लगातार दो हार के बाद ये मुमकिन होता नहीं दिख रहा। टीम का प्रदर्शन लगातार ढलता दिख रहा है और इसी बीच धौनी ने ऐसा बयान दिया या ये कहें कि ऐसा बहाना बनाया, जिससे जाहिर होता है कि टीम इंडिया का विश्व कप जीतना कितना मुश्किल हो सकता है।

मैच हारने के बाद धौनी ने मैच और उनकी टीम की खामियों के बारे में बात करते हुए इस बात पर भी जोर डाला कि उनकी टीम इतने दिनों से विदेश में है और आगे भी कई महीने उन्हें बाहर रहना है इसलिए खिलाड़ियों को घर की याद भी आ रही है जो चीजों को और मुश्किल बना रहा है। धौनी ने हार के बाद इसका जिम्मेदार बल्लेबाजों को मानते हुए साथ में ये भी कहा कि, ‘तकरीबन साढ़े चार महीने घर से दूर रहना बहुत मुश्किल है। खैर, हमको इसके साथ अब तालमेल बिठाना ही होगा। हमें नेट्स पर चीजों को समझना होगा या फिर होटल में इंतजार करके, जो भी सही हो।’ जाहिर है कि टीम इंडिया नवंबर 2014 के अंतिम दिनों में ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी और अब विश्व कप खत्म होने तक तकरीब चार महीने उन्हें देश से बाहर ही बिताने होंगे लेकिन सवाल यही है कि एक टीम के कप्तान होने के नाते और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर होने के नाते क्या देश से बाहर रहने को हार का कारण या इसको हार का बहाना बताना सही होगा