नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) पर एक बार फिर पैसों की बरसात होना तय है। अगले पांच वर्षों (2018-2023) के लिए भारत की घरेलू द्विपक्षीय सीरीज के लिए वैश्विक समग्र मीडिया अधिकार (जीसीआर) हासिल करने की बोली बोर्ड की पहली ई-नीलामी के दूसरे दिन के अंत तक 6032.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। स्टार, सोनी और जियो के बीच प्रतिस्पर्धा के कारण पिछले बार की तुलना में अभी 56 प्रतिशत ज्यादा राशि की बोली लग चुकी है।
पिछली बार स्टार टीवी ने 2012 की रिकॉर्ड 3851 करोड़ रुपये की बोली के साथ यह अधिकार हासिल किए थे। जीसीआर में अगले पांच साल में भारत के सभी 102 मैचों (तीनों प्रारूपों में) के वैश्विक टीवी प्रसारण अधिकार के अलावा डिजिटल अधिकार भी शामिल हैं। इनमें भारत और शेष विश्व एकादश के मैच भी शामिल है। उम्मीद की जा रही है कि गुरुवार दोपहर तक इस नीलामी के विजेता का फैसला हो जाएगा।
अभी तक जितनी बोली लगी है उसके अनुसार बीसीसीआइ को प्रति मैच करीब 60 करोड़ (59.16 करोड़) मिलेंगे। यह पिछली बार की तुलना में प्रति मैच 17 करोड़ ज्यादा है। पिछली अवधि के दौरान बोर्ड को प्रति मैच 43 करोड़ रुपए मिलते थे।
बीसीसीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, इतनी ज्यादा राशि से भारतीय क्रिकेट की शक्ति का पता चलता है। बोली लगाने वालों को पता है कि भारत में सिर्फ क्रिकेट में उनके निवेश का सही रिटर्न मिल सकता है।
दूसरे दिन की बोली की शुरुआत 4442 करोड़ से हुई। इसके बाद यह 4565.20 करोड़ से होती हुई 5488.30 करोड़ तक पहुंची। दोपहर 4.30 बजे तक बोली 6001 करोड़ पार कर चुकी थी। 6 बजे के कट ऑफ टाइम से ठीक पहले यह 6032.5 करोड़ तक पहुंची।