पेट्रोल और डीजल के दाम एक बार फिर कम होंगे। पेट्रोल 2.42 रुपये और डीजल 2.25 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है। इस कमी के साथ ही पेट्रोल की कीमतें चार साल के सबसे निचले स्तर पर आ गई हैं। यह घटी कीमतें आधी रात से लागू हो जाएंगी। तेल की गिरती कीमतों के कारण यह कमी देखने में आई है। इंटरनैशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत 45 डॉलर प्रति बैरल से कम हो गई है।
इससे पहले शुक्रवार को ही सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल पर उत्पाद शुल्क दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया था। नवंबर के बाद से चौथी बार उत्पाद शुल्क बढ़ाया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें 6 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है।
पेट्रोल में दाम में कमी से राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 60 रुपये से और डीज़ल की 50 रुपये से नीचे चली गई है। करीब चार साल बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 60 रुपये प्रति लीटर के नीचे आई है। इससे पहले दिसंबर में पेट्रोल और डीजल के दाम में 2-2 प्रति लीटर कमी की गई थी। दिल्ली में अभी तक पेट्रोल 61.33 रुपए लीटर मिल रहा था जबकि डीजल की कीमत 50.51 रुपए प्रति लीटर थी।