ग्रेटर नोएडा मे डीएम कार्यालय पर स्कूल प्रबंधकों का प्रदर्शन : स्कूल खोलने की मांग ना मानने पर करेंगे चुनावो का बहिष्कार
ग्रेटर नोएडा मे डीएम कार्यालय पर स्कूल खोलने को लेकर स्कूल प्रबंधकों ने प्रदर्शन किया। पब्लिक स्कूल वेलफेयर समिति के तत्वावधान में बुधवार को सैकड़ो स्कूलों से आये प्रबंधक और अध्यापकों ने सरकार को साफ़ तौर पर चेताया की अगर उनकी माँगे नहीं मानी जाती है तो वो चुनावों का बहिष्कार करेंगे। आज इन लोगो के द्वारा उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया
ग्रेटर नोएडा जिला कार्यालय पर स्कूल प्रबंधकों का प्रदर्शन, स्कूल खोलने की मांग कर रहे है स्कूल प्रबंधक #NCRKhabar #UPElection2022 @dmgbnagar pic.twitter.com/GMl8La4ajz
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) February 2, 2022
जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी ने बताया की देश में सब कुछ खुला हुआ है।चुनाव चल रहे है जहां प्रचार में सैकड़ों लोग घूम रहे है। अब रैली में भी एक हज़ार लोग शामिल हो सकते है। लेकिन सरकार का स्कूल पर कोई ध्यान नहीं जा रहा है। स्कूलों को अभी भी बंद कर रखा है। ऑनलाइन क्लास से बच्चो को काफी दिक्कत होती है एक परिवार के दो बच्चे भी होते है ऐसे में एक फोन होने की वजह से वो पढ़ाई नहीं कर पाते है। ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान स्कूलों को फ़ीस तक नहीं मिल पाती है। सरकार को जल्द से जल्द स्कूलों को खोलना चाहिए। ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चो का भविष्य भी अधर में है। आज उनके द्वारा अपनी मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी को मुख्य सचिव के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया है
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की अगर स्कूल जल्द नहीं खोले गए तो वो सभी विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे। इस दौरान इन्होंने कहा की वो खुद भी बहिष्कार करेंगे और उनका परिवार भी बहिष्कार करेगा।