
नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी के सदस्य भाजपा के सतीश उपाध्याय से मिले और उन्होंने भाजपा से दिल्ल्ली चुनावों मैं उनके नेताओं को भी उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग की उन्होंने कहाँ हम कायस्थ लाखो परिवार के साथ दिल्ली में रहते है और हर चुनाव में भाजपा के साथ रहते है
भाजपा की इतनी निष्ठावान, बुध्जीवी कायस्थ समाज को अभी तक दिल्ली में उचित प्रतिनिधत्व नहीं मिल पाया है , उन्होंने मांग की की की कायस्थ समाज के भाजपा के कुछ अति सक्रीय कायस्थ प्रतिनिधियों के नाम पे विचार कर इनको आगामी विधानसभा चुनाव में अवसर प्रदान करे –
१- श्रीमती नीरा शास्त्री जी
२- श्री अभय वर्मा
३- श्री अमन सिन्हा
इस अवसर पर नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी के के विवेक श्रीवास्तव ने बताया की दिल्ली का पूरा कायस्थ समाज भाजपा के साथ है तथा मोदी जी की नीतियों का पूर्ण सहमति करता है