सलमान की मुश्किल बढ़ी, नशे में होने की पुष्टि हुई

अभिनेता सलमान खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। 2002 के हिट एंड रन केस में सलमान की गाड़ी से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी और 4 अन्य लोग घायल हो गए थे।

सलमान खान के खून की जांच के बाद इस बात की पुष्टि भी हो गई है कि जिस समय यह दुर्घटना हुई, उस समय वह नशे में थे।

बुधवार को फॉरेन्सिक एक्सपर्ट ने मुंबई के सत्र न्यायालय में सलमान खान के खून में बहुत अधिक मात्रा में एल्कोहल होने की पुष्टि की है। एक्सपर्ट के अनुसार दुर्घटना के समय सलमान खान के खून में 62 मिलीग्राम एल्कोहल था।

आपको बता दें कि एल्कोहल की मात्रा की कानूनी सीमा 30 मिलीग्राम है, जबकि दुर्घटना के समय सलमान खान के खून में यह मात्रा दोगुने से भी अधिक थी।फिलहाल सलमान खान पर कल्पेबल होमीसाइड (सदोष मानवहत्या) का मामला दर्ज किया गया है, न कि हत्या का।

आपको बता दें कि यदि सलमान खान पर यह आरोप साबित हो जाता है तो इन्हें करीब 10 साल की कैद हो सकती है।

2002 के इस हिट एंड रन केस में अभिनेता सलमान खान ने बान्द्रा (पश्चिम) की हिल रोड के फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों पर कार चढ़ा दी थी, जिसमें 1 शख्स की मौत हो गई थी, जबकि 4 लोग जख्मी हो गए थे।आपको बता दें कि इस केस में हुई पिछली सुनवाई में एक गवाह सलमान की पहचान कर चुका है। गवाह के अनुसार उसने सलमान खान को गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर देखा था।

यह गवाह एक होटल की पार्किंग में काम करता है, जिसके अनुसार जब सलमान खान अपनी कार लैंडक्रूजर में होटल आए थे तो उन्होंने उसे 500 रुपए बतौर टिप भी दिए थे। इतना ही नहीं, सलमान ने यह भी कहा था कि उनके तीन दोस्त भी साथ में हैं।