मेंहदी रस्म पर युवती ने मॉल से कूदकर दी जान
दिल्ली के राजौरी गार्डन में मेंहदी रस्म के दौरान एक युवती ने टीडीआई मॉल की छत से छलांग लगा दी। उसे जख्मी हालत में नजदीक के अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवती के पास से कोई सुइसाइड नोट नहीं मिला।
युवती की रविवार को शादी थी। पुलिस ने रविवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, ए ब्लॉक , शंकर गार्डन, विकासपुरी निवासी शिवानी (29) गुड़गांव स्थित एक मल्टी नेशनल कंपनी में काम करती थी। उसके पिता सुरेंद्र सिंह रिटायर्ड योगा टीचर हैं। शिवानी की शादी रविवार को सिंगापुर में रहने वाले एक भारतीय मूल के इंजीनियर से होने वाली थी।
शनिवार को टीडीआई मॉल में शिवानी की मेंहदी की रस्म हो रही थी। रात करीब 11 बजे शिवानी मॉल की छत पर पहुंच गई और वहां से छलांग लगा दी। मॉल के गार्ड ने शिवानी को जख्मी हालत में देखकर इसकी जानकारी परिजनों को दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुइसाइड नोट नहीं मिलने से फिलहाल कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। अभी परिवार के सदस्य बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। पुलिस के मुताबिक सोमवार को परिजनों से खुदकुशी के कारणों के बारे में पूछताछ की जाएगी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभी तक की जांच में पता चला है कि दो दिन पूर्व शिवानी की नौकरी छूट चुकी थी। हालांकि परिवार वालों ने नौकरी छूटने की वजह से शिवानी के परेशान होेने की बात से इनकार किया है। ऐसी स्थिति में पुलिस ने शिवानी के मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही उसके दोस्तों से भी पूछताछ करने की तैयारी में जुटी है।