इंडोनेशियाई नौ सेना ने एयर एशिया के लापता विमान क्यूज़ेड 8501 की तलाश के दौरान कम से कम 40 शवों को बरामद किया है।
जावा समुद्र तट के पास एक विमान का मलबा देखा गया था और उससे इन शवों को बरामद किया गया। हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई कि बरामद शव लापता विमान के यात्रियों के ही हैं।
लापता विमान की तलाशी अभियान का तीसरा दिन है। तलाशी अभियान के दायरे को समुद्र और ज़मीनी इलाके के 13 क्षेत्रों तक बढ़ा दिया गया है।
इंडोनेशिया के परिवहन मंत्रालय के अनुसार जावा समुद्र में कलिमानतन तट के पास एयर एशिया के लापता विमान का मलबा देखा गया है। अधिकारियों के अनुसार विमान में सवार लोगों की लाशें भी समुद्र में तैरती देखी गईं हैं।
विमान में सवार लोगों के परिजनों ने जब टीवी पर लाशें देखीं तो भावुक हो गए. एक परिजन तो बेहोश हो गए।
इंडोनेशिया के सुराबाया से सिंगापुर जा रहा विमान दो दिन पहले 162 यात्रियों के साथ लापता हुआ था।विमान उड़ान भरने के दो घंटे बाद से लापता हो गया था।
इससे पहले अमरीका ने भी खोज में मदद के लिए अपना नौसेनिक पोत भेजने के लिए कहा था. विमान की खोज में सिंगापुर, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस भी शामिल थे।
‘समुद्र तल में विमान’
इससे पहले इंडोनेशिया की खोज और बचाव एजेंसी के प्रमुख ने आशंका जताई कि एयर एशिया का लापता विमान समुद्र के तल में हो सकता है।
इंडोनेशिया के खोजी दल के प्रमुख ने बताया कि विमान की खोज में कम से कम 30 नौसेनिक पोत, पंद्रह एयरक्राफ्ट और सात हेलिकॉप्टर लगे हुए हैं।
लापता विमान के पायलटों ने खराब मौसम के कारण रास्ता बदलने का आग्रह किया था लेकिन बोर्नो और सुमात्रा के बीच विमान के रेडार से गायब होने से पहले उन्होंने किसी आपात स्थिति की जानकारी नहीं दी थी। दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और चीन ने भी विमान की खोज में मदद करने का प्रस्ताव दिया है।