main newsदुनिया

आईएसआईएस ने बिच्छुओं को बनाया हथियार

हजारों साल पहले प्रयोग हुआ हथियार आईएसआईएस फिर एक बार इराक में दहशत फैलाने के लिए इस्तेमाल कर रहा है। इस्लामिक स्टेट मिलिटेंट इराक के गांव और शहरों में ऐसे बम फेंक रहें हैं जो बिच्छुओं से भरे हुए हैं। बम के फटते ही उसमें से हजारों जहरीले बिच्छू बाहर निकल चारों तरफ फैल जाते हैं।

इस तरह के हथियार का प्रयोग इराकियों ने सन् 198 एडी में किया था जब वे मिट्टी के बर्तनों में बम भरकर रोमन आक्रमणकारियों के कैंप में फेंक दिया करते थे। एक ब्रिटिश सैन्य एक्सपर्ट ने कहा कि, यह पागलपन है, आईएस ने बिच्छुओं को लांच करने के लिए खास तरह के हथियार बनाएं हैं।

बिच्छू बेहद मजबूत जानवर होता है। अगर उन्हें मानव बस्तियों से कुछ मील की दूरी पर भी छोड़ दिया जाए तो भी वे रेंगते हुए गांवों और कस्बों में पहुंच जाते हैं। कुछ बिच्छू बेहद जहरीले होते हैं पर सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वे दहशत फैलाने का काम करते हैं।

एक वरिष्ठ ईराकी अधिकारी ने बताया कि आतंकी अपने इस नए हथियार से नागरिक क्षेत्रों को टारगेट कर रहें हैं। इस नए हथियार से जानमाल का कोई विशेष नुकसान नहीं हो रहा है लेकिन नागरिकों पर इसका मनोवैज्ञानिक असर जरूर पड़ रहा है।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button