पोती की उम्र की लड़की के साथ रोमांस -द शौकींस

NCR Khabar News Desk
3 Min Read

तीन दशक पहले ये दिखाना आसान नहीं था कि तीन उम्रदराज लोग एक जवान और खूबसूरत लड़की से इश्क फरमा रहे हैं। मगर यह दिखाया गया था और उम्मीद से उलट देखने वालों ने इसे पसंद भी किया। वजह थी सधी हुई स्क्रिप्ट और सरल अभिनयशैली। इसी वजह ने 1982 में आई फिल्म ‘शौकीन’ को सफलता दिलाई।

बासु चटर्जी निर्देशित इस फिल्म को अब ‘द शौकींस’ के नाम से दोबारा बनाया गया है। फिल्म का निर्देशन किया है ‘तेरे बिन लादेन फेम’ अभिषेक शर्मा ने। फिल्म में मुख्य भूमिका है अनुपम खेर, अन्नू कपूर, पीयूष मिश्रा और लीजा हेडन की। अक्षय कुमार भी इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस दे रहे हैं। बीते हफ्ते टीवी और रेडियो से लेकर इंटरनेट की दुनिया तक इस फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरीं।

इंडस्ट्री के तीन अनुभवी कलाकार अनुपम खेर, अन्नू कपूर और पीयूष मिश्रा की मौजूदगी भी इस फिल्म की बड़ी खासियत है। अनुपम खेर की कॉमिक टाइमिंग से तो दर्शक परिचित ही हैं। अन्नू कपूर का अलग रूप भी ‘विक्की डोनर’ में देखा जा चुका है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में भी दोनों की कॉमेडी का फुल डोज शामिल है। हालांकि ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में अपने गंभीर किरदार को लेकर चर्चा में रहे पीयूष मिश्रा को कॉमेडी करते देखना प्रशंसकों के लिए एक मस्ट वॉच अनुभव हो सकता है।

*कंगना रनौत अभिनीत ‘क्वीन’ में एक सिंगल मदर विजय लक्ष्मी का किरदार निभाकर इस साल लाइम लाइट में आई थीं लीजा हेडन। ‘क्वीन’ की रिलीज के 10 दिन बाद ही लीजा को मिला ‘द शौकींस’ का ऑफर। देखना तो होगा ही कि इस फिल्म में क्या कमाल करती हैं लीजा। कई लोगों की नजर जो है उन पर।

*फिल्म के गानों को लेकर एक तरफ विवाद रहा, वहीं ‘मेहरबानी’ और ‘मनाली’ सॉन्ग को लेकर श्रोताओं की खूब फरमाइश भी आती रही।

*ये जानना भी दिलचस्प रहा कि असल जिंदगी में अनुपम खेर जिंदगी को समझने, कविता और फिलॉसफी पढ़ने के शौकीन हैं, तो अन्नू कपूर का सबसे बड़ा शौक है संगीत।

Share This Article
एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं