main news

भारतीय सेना को पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की छूट

सीमा पर लगातार हो रही फायरिंग पर भारत ने दो टूक कह दिया है कि पहले पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाएगा, उसके बाद ही फ्लैग मीटिंग के बारे में सोचा जाएगा।

गृह और रक्षा मंत्रालय ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को सीमा पर कड़ी जवाबी कार्रवाई की खुली छूट दे दी है। बीएसएफ महानिदेशक डी के पाठक खुद सीमा पर मौजूद रह कर अपनी फोर्स का हौसला बढ़ा रहे हैं।

उधर, पाक से लगने वाली एलओसी पर तैनात सेना भी हाई अलर्ट पर है। अमर उजाला से फोन पर हुई बातचीत में पाठक ने कहा कि अब पाकिस्तान की हरेक हरकत का उसी की भाषा में जवाब दिया जा रहा है।

अब इस मामले को ठंडा होने में थोड़ा वक्त लगेगा। इस बीच बीएसएफ की कार्रवाई में पाकिस्तान की ओर मरने वालों की संख्या 13 हो गई है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक सोमवार शाम पाक की ओर से हुई फायरिंग के बाद बीएसएफ ने देर रात कई घंटो तक जवाबी कार्रवाई कीबीएसएफ के मुताबिक पिछली बार 29 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हुई फ्लैग मीटिंग में पाकिस्तान ने वादा किया था कि वह सीमा पर शांति रखने के लिए हर संभव कोशिश करेगा। इसके लिए हर महीने फ्लैग मीटिंग का करार भी हुआ था।

लेकिन दो बार भारत की पहल के बावजूद पाक की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। बीएसएफ ने बताया कि अब पाकिस्तान बिना किसी उकसावे के अंधाधुंध फायरिंग कर नागरिकों को निशाना बना रहा है।

यही वजह है कि सरकार ने पाक को कड़ा सबक सिखाने का फैसला किया है। भारत के कड़े तेवर की प्रतिक्रिया में पाकिस्तान ने अपनी ताजा कार्रवाई में बीएसएफ की 40 पोस्टों को निशाना बनाया है।

हालात को देखते हुए इस ओर सीमा से लगने वाले लगभग सभी गांवों को खाली करा लिया गया है। ग्रामीणों को सुरक्षा बलों ने एक विशेष कैंप में सुरक्षित रखा है।पुंछ/आरएस पुरा। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार पाकिस्तानी गोलाबारी से ग्रामीणों में दहशत का आलम है। सीमांत इलाकों से हजारों लोग सुरक्षित स्थान की ओर पलायन कर चुके हैं। बस स्टैंड और बाजार खाली कराए गए हैं। आरएस पुरा सेक्टर के 27 गांवों और अरनिया सेक्टर के 25 गांवों के लोग सुरक्षित स्थानों पर बनाए गए कैंपों में रह रहे हैं।

पाक की ओर से गोलाबारी जारी
पाकिस्तान ने मंगलवार सुबह भी अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर गोलाबारी की। सोमवार रातभर रुक-रुक कर गोलाबारी जारी रही। अरनिया सेक्टर में दागे गए मोर्टार से छह लोग घायल हो गए। जबकि परगवाल सेक्टर में चार लोग जख्मी हुए हैं।

डीजीएमओ अधिकारियों के बीच हुई चर्चा
भारत और पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने मंगलवार को सीमा पर तनाव की स्थिति पर चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक डायरेक्टरेट जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (डीजीएमओ) के अधिकारियों ने करीब पांच मिनट तक हॉटलाइन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों ही पक्षों ने सीजफायर के उल्लंघन के लिए एक-दूसरे को दोषी ठहराया।

आमतौर पर इस तरह की बातचीत मिलिट्री ऑपरेशंस के महानिदेशकों के बीच होती है, लेकिन इस बार भारत की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारी ने पाकिस्तानी मेजर जनरल से मौजूदा तनाव पर चर्चा की।कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने कहा कि चुनाव प्रचार में नरेंद्र मोदी 56 इंच के सीने की बात कर रहे थे, लेकिन अब यह सिकुड़ कर 5.6 इंच का हो गया है। यह बेहद दुर्भाग्यजनक है कि आम लोग मारे जा रहे हैं, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री चुप हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘सीजफायर का उल्लंघन करने से पहले पाकिस्तान को दोबारा सोचना चाहिए क्योंकि भारत में अब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार है। अगर इस तरह की हरकतें आगे भी जारी रहीं, तो हमारे सुरक्षा बल इसका कड़ा जवाब देंगे।’

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button