गांवों के विकास के रास्ते देश को अच्छी राजनीति की ओर ले जाने का मंत्र सांसदों को देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महत्वाकांक्षी सांसद आदर्श ग्राम योजना (एसएसजीवाई) का शुभारंभ किया।
पीएम ने कहा कि यह योजना अपनी सकारात्मक सोच के चलते गांवों में विकास की ललक को वायरल की तेजी से फैलाएगी। योजना के जरिए 2016 तक देश में विकास का मॉडल तैयार होने की विश्वास दिलाते हुए प्रधानमंत्री ने सांसदों को खुले दिल से एक परिवार की तरह गांवों गोद लेने को कहा है।
इसके तहत हर सांसद पर वर्ष 2019 तक तीन गांवों में बुनियादी एवं संस्थागत ढांचा विकसित करने की जिम्मेदारी होगी।
विकास के तरीकों को लेकर चल रही बहस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि बहस का मुद्दा यह है कि विकास ऊपर से नीचे की ओर होना चाहिए या नीचे से ऊपर की ओर, लेकिन जो लोग काम में लगे हैं, उन्हें कहीं से तो शुरू करना होगा।