
प्रेस विज्ञप्ति । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के 4.5 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज नोएडा के भंगेल में भाजपा सोशल मीडिया टीम द्वारा जनसंपर्क कर सरकार द्वारा किए गए कार्यो की पुस्तक भेंट करी व लोगों को BJP Noida Mahanagar के सोशल मीडिया पर जनता को जोड़ने का काम किया गया ताकि प्रदेश से आ रही सारी जानकारी धरातल तक पहुच सके. इस जनसंपर्क कार्यक्रम में सोशल मीडिया टीम ने मोची से लेकर ठेला लगाने वाले रेहड़ी पटरी के लोगो तक, व्यापारियों व घर घर जाकर जनसंपर्क किया.
कार्यक्रम में जिला संयोजक सोशल मीडिया शिवांश श्रीवास्तव, सह संयोजक अभिषेक कमल, रचना जैन, सुरेंद्र बिष्ट, विधानसभा संयोजक प्रवीण कुमार, शहीद भगत सिंह मंडल संयोजक राहुल शर्मा, सह संयोजक चेतन कपूर्वान, मनीष जमुआर व अन्य मंडल के पदाधिकारी पुनीत शर्मा, कुमार गौरव, अमित द्विवेदी, अनुज त्रिपाठी, हर्ष शर्मा, अभिनव, विनय सिंह, आदित्य झा, साकेत श्रीवास्तव व अन्य भजपा सोशल मीडिया के साथी उपास्थि रहे
डिस्कलेमर : ये न्यूज सीधे प्रेस विज्ञप्ति फीड से अपलोड की गई है