कांग्रेस ने गांधी को छोड़ अपनाए गांधी छाप नोट: मोदी

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब महाराष्ट्र मिशन की कमान खुद संभाल ली है। महाराष्ट्र और हरियाणा में 15 अक्टूबर को मतदान होना है। लिहाजा अब कमान खुद पीएम ने अपने हाथ में थाम ली है। इसके मद्देनजर रविवार को वह सांगली में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि पहले भाजपा को राज्य में पूर्ण बहुमत दिलाओ, फिर पांच वर्षो का उनसे हिसाब मांगना। मंच से उन्होंने शिवसेना पर कुछ बोलने से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह बाला साहेब ठाकरे का सम्मान करते हैं, लिहाजा शिवसेना के खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे। उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेस पर गांधी को भूलने और उनके छवि वाले नोटों को अपनाने का भी आरोप लगाया।
एनसीपी गढ़ में सेंध लगाने के लिए वह महाराष्ट्र में आज चार चुनावी रैलियां करेंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि सांगली से उनका विशेष नाता है। उन्होंने कहा कि सांगली से भाजपा पहले कभी नहीं जीती लेकिन लोकसभा चुनाव में लोगों ने उनका मान रखा और उनकी अपील पर भाजपा को जिताया। पीएम ने अपने को सेवादार बताते हुए कहा कि सांगली से उन्होंने जितना मांगा उससे ज्यादा उन्हें मिला। मंच से उन्होंने कांग्रेस-एनसीपी को भी जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने मुंबई एयरपोर्ट को शिवाजी नाम से जोड़ा था।
एनसीपी प्रमुख पर हमला करते हुए पीएम ने कहा कि शरद पवार के चरित्र में शिवाजी जैसा कुछ नहीं है। कांग्रेस-एनसीपी ने मिलकर युवाओं की नौकरियां लूट लीं और इन्होंने मिलकर विधवाओं के फ्लैट लूट लिए। उन्होंने नर्मदा प्रोजेक्ट को पूरा न होने के पीछे केंद्र की पूर्व की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
महाराष्ट्र और हरियाणा में स्टार कैंपेनर की भूमिका में उतरने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भी इन दोनों ही जगहों पर चुनावी रैलियां की थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल की बीड और औरंगाबाद की रैलियों में कांग्रेस और एनसीपी पर भी जमकर हमला बोला।