BJP-शिवसेना में समझौते के संकेत, आया नया फॉर्मूला

लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच विधानसभा चुनाव की सीटों को लेकर समझौता होने के संकेत मिले हैं।
बीजेपी और शिवसेना के नेताओं की बैठक के बाद बीजेपी नेता विनोद तावडे ने कहा कि दोनों नेताओं का मानना है कि लंबे समय से चला आ रहा हमारा गठबंधन कायम रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि हमने विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की है और सहयोगी दलों से विचार-विमर्श कर अंतिम ऐलान किया जाएगा।
हालांकि सूत्रों के हवाले से खबर है कि शिवसेना ने सीटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी को जो नया प्रस्ताव दिया है उसे बीजेपी के नेताओं ने स्वीकार कर लिया है।
नए प्रस्ताव के तहत महाराष्ट्र में भाजपा 130 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि शिवसेना 151 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके अलावा 7 सीटें अन्य सहयोगी दलों को दी जाएंगी।इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा और शिवसेना का गठबंधन टूटने के कगार पर है। दोनों दलों के नेताओं के दिलों में पड़ी दरार इतनी गहरी हो गई कि अब उसका भर पाना नामुमकिन लग रहा था।
दरअसल भाजपा महाराष्ट्र में 135 विधानसभा सीटों से कम पर चुनाव लड़ने को तैयार नहीं थी, जबकि शिवसेना उसे 119 सीटों से ज्यादा नहीं देने का फैसला कर चुकी थी। राज्य में विधानसभा की 288 सीटें हैं।
दोनों दलों के झगड़े की वजह शिवसेना का ‘मिशन 150’ है। पार्टी नेताओं का मानना है कि यदि शिवसेना राज्य में 150 सीटों से कम पर लड़ती है तो मुख्यमंत्री पद पर अपने नेता को बैठाना मुश्किल हो जाएगा। 150 से अधिक सीटों पर लड़ने पर ही शिवसेना की इतनी सीटें आ पाएंगी कि वह मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी ठोंक सके।