सहारा समूह जेल में बंद अपने प्रमुख सुब्रत राय की जमानत की रकम जुटाने के लिए विदेशों में अपने होटलों को बेचने के बजाय गिरवी रख सकता है।
सहारा के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक विदेशों में करीब 103 अरब रुपये (1.7 अरब डॉलर) के मूल्य वाली होटल संपत्तियों को सहारा प्रमुख की जमानत के लिए रकम जुटाने की खातिर गिरवी रखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि इन संपत्तियों के आधार पर कर्ज हासिल करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।
अधिकारी के मुताबिक होटलों को बेचना आखिरी विकल्प होगा। उससे पहले इन होटलों को बेचे बिना इनके एवज में रकम हासिल करने के प्रयास किए जाएंगे। होटलों को बेचने का फैसला इसमें सफलता न मिलने पर एक अवधि के बाद ही किया जाएगा।
गौरतलब है कि सहारा समूह द्वारा न्यूयार्क स्थित अपने प्लाजा होटल और लंदन स्थित ग्रॉसवेनर हाउस के लिए खरीदार की तलाश करने की खबरें आ रही थीं। तिहाड़ जेल में बंद सुब्रत राय पिछले करीब एक माह से इसके लिए इच्छुक पार्टियों से बातचीत भी कर रहे हैं।
यह बातचीत तिहाड़ जेल में ही उन्हें उपलब्ध कराए गए एक कार्यालय में की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर की गई इस व्यवस्था की समय सीमा आगामी मंगलवार को खत्म होने जा रही है। इसे देखते हुए राय ने सुप्रीम कोर्ट से उन्हें खरीदारों से बातचीत के लिए कार्यालय की यह सुविधा कुछ और दिन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।