समाजवादी पार्टी गौतमबुद्ध नगर के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जन्मदि की खुशी मनाई और उनके दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि प्रोफेसर रामगोपाल यादव बहुत ही गंभीर प्रवृत्ति के नेता हैं और पार्टी की स्थापना से लेकर आज तक पूरी मेहनत और लगन के साथ पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे है।प्रोफेसर रामगोपाल यादव के समाजवादी विचार प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए मार्गदर्शन करने का काम करते है। उनकी कार्यशैली प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए प्रेरणादायक है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता श्याम सिंह भाटी, कृष्णा चौहान, मिंटी खारी, रोहित बैसोया, अकबर खान, हैप्पी पंडित, जुगती सिंह, अनूप तिवारी, विजय गुर्जर, सागर शर्मा, राजवीर मावी, विपिन सैन, गौरव भाटी, अतुल प्रधान, प्रदीप रावत, हरीश खारी, आकाश शर्मा, सन्दीप सैन, रूपचंद आदि मौजूद रहे।