भाजपा के फायर ब्रांड नेता व गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा भारत को आतंकवाद की धरती नहीं बनने देगी। आतंकवादियों को ओसामा बिन लादेन की तरह बिल में घुसना होगा। भाजपा दंगे रोकती है और दंगाइयों को ठिकाने लगाने का भी काम करती है।
सपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि सपा सरकार को प्रदेश की 21 करोड़ जनता की नहीं, जेल में बंद अलकायदा व हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों की चिंता है। उन्होंने सपा को परिवारवादी पार्टी व सपा मुखिया को धृतराष्ट्र बताया।
योगी ने कैबिनेट मंत्री आजम खान पर हमला बोलते हुए कहा कि आजम खान बिजनौर के मंडावर में जोधा अकबर की कहानी सुनाकर और लव जेहाद को पाक बताकर गलतफहमी न रहें।