गौरव चंदेल हत्याकांड में परिवार को न्याय दिलाने के लिए आज शाम ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कैंडल मार्च निकाला गया, कैंडल मार्च में लोगो का हजूम देख कर प्रशासन भी हैरान था । लोगों ने गौरव के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।
कैंडल मार्च के दौरान वी वांट जस्टिस,जस्टिस फॉर गौरव चंदेल, जैसे नारे लगते रहे । सैकड़ो की संख्या में गौर् सिटी प्लाजा से शुरू होकर ये मार्च गौर चौक पर ख़तम हुआ जहा लोगो ने गौरव के परिवार के लिए नौकरी उनके बच्चो के के लिए फ्री शिक्षा जैसी मांग रक्खी
इससे पहले आज सुबह महेश शर्मा ने भी परिवार से मिलाकर इन सभी मांगो पर आश्वाशन तो दिया है लेकिन वो कितना हो पायेगा ये अभी सवाल ही है