दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन बरखा शुक्ला सिंह ने सभी धर्म संप्रदायों के लिए समान कानून व्यवस्था की मांग करते हुए मुस्लिम पर्सनल लॉ को खत्म करने की मांग की है।
वह शुक्रवार को दिल्ली महिला आयोग के ‘रोल ऑफ मैन, फैमिली एंड कम्युनिटी इन वूमन सिक्योरिटी’ विषय पर आयोजित सेमिनार में एनजीओ की महिलाओं समेत आयोग की सदस्यों को संबोधित कर रही थीं।
इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों समेत अशिक्षित व अभाव ग्रस्त क्षेत्रों में रहने वाली ज्यादातर मुस्लिम महिलाएं ऐसे कानून से न सिर्फ प्रभावित होती हैं, बल्कि स्वयं को आर्थिक, सामाजिक व पारिवारिक दृष्टि से असुरक्षित महसूस करती हैं।
महिलाओं की बेहतरी के लिए सभी धर्मों की महिलाओं के लिए एक ही कानून होना चाहिए।