main news

नौदेवी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में ग्रेनो वेस्ट के कायस्थों की सामाजिक पहल, शहर के 15000 कायस्थ परिवार सामाजिक सद्भाव के लिए आयेंगे एक साथ

ग्रेनो वेस्ट के कायस्थों ने नौ देवी दुर्गा मंदिर में एक कार्यक्रम में शहर के 15000 कायस्थ परिवारों के सामाजिक सद्भाव और सहयोग की पहल शुरू की ओर एक दूसरे को नववर्ष की बधाईया भी दी।

इस अवसर पर कायस्थों के एकजुटता और उत्थान के लिए कार्यरत संस्था नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी के संस्थापक अशोक श्रीवास्तव ने ग्रेनो वेस्ट के कायस्थों को एक एकजुट करके हर सोसाइटी के कायस्थों को साथ लेकर चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार मे एक दूसरे के सहयोग का संकल्प लिया , साथ ही साथ राजनीति मे भी कायस्थों को सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया।

कार्यक्रम संयोजक सुशील वर्मा ने बताया कि हर सोसाइटी मे कायस्थों की काफी संख्या है यहां लगभग 50 से ज्यादा सोसाइटी में 15000 कायस्थ परिवार रहते है जिन्हें एक घागे मे पिरोने की काफी आवश्यकता है। कार्यक्रम में विधिवत तौर पर ग्रेनो वेस्ट कायस्थ महासभा की स्थापना की भी घोषणा की गई

कार्यक्रम में पंचशील ग्रीन1 से शुब्रांशु, विपिन श्रीवास्तव , ट्राइडेंट एंबेसी से प्रियदर्शी निखलेश,अभिषेक स्वरूप ,और एनसीआर खबर के समूह संपादक आशु भटनागर, ऐस सिटी से विशाल श्रीवास्तव ,आशीष सक्सेना, नितिन श्रीवास्तव निराला एस्टेट, सुनील सक्सेना रक्षा डेला, ,सोनम श्रीवास्तव 16th एवेन्यू,अजय लाल 10th एवेन्यू, प्रशांत सिन्हा,अनिल श्रीवास्तव महागुन मायवुड आदि उपस्थित रहे।

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button