
भ्रष्टाचारियों की सूची में भाजपा के नेता भी शामिल हैं, पर मैं जयचंद नहीं हूं। पहले विरोधियों का सफाया करूंगा। मैं नहीं चाहता कि सोनिया गांधी फिर आ जाएं। ये बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने यहां मीडिया से बातचीत में कही।
उन्होंने कहा कि सोनिया-राहुल उनकी हिट लिस्ट में हैं और नेशनल हेराल्ड की 5000 करोड़ की संपत्ति हड़पने के मामले में उन्हें जेल भिजवा कर रहेंगे। वह भी केस खारिज कराने के लिए हाईकोर्ट में गई हुईं हैं।
स्वामी ने दावा किया कि एक अक्तूबर को अंतिम सुनवाई है, लेकिन मेरे पास पुख्ता दस्तावेज हैं। उन्होंने दावा किया कि वे सोनिया और राहुल को जेल की सलाखों के पीछे भिजवा कर ही दम लेंगे।
हालांकि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले में स्वामी ने कहा कि अगर सारा काम वह खुद ही करेंगे तो बाकी काम कौन करेगा। उन्होंने कहा कि विरोधियों को हटा लेने के बाद पार्टी के भ्रष्टाचारी नेताओं के खिलाफ भी आवाज बुलंद करेंगे।
वहीं लव जेहाद के मुद्दे पर उन्होंने पार्टी सांसद महंत आदित्यनाथ के विवादित बोल में अपने सुर मिला दिए हैं। स्वामी का कहना है कि अगर भारत में लोकतंत्र और धर्म निरपेक्षता कायम रखनी है तो हिंदुओं का बहुमत में होना जरूरी है।
जहां हिंदू बहुमत में हैं वहां लोकतंत्र कायम है, जबकि मुस्लिम देशों में लोकतंत्र खत्म हो चुका है। जम्मू कश्मीर और मल्लपुरम, जहां हिंदू अल्पमत में हैं वहां उनका हाल बुरा है।