
राजधानी में 24 घंटे के भीतर ही रोहिणी के बाद हरिनगर स्थित प्ले स्कूल में बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप स्कूल मालिक के 24 वर्षीय बेटे पर लगा है। दुष्कर्म व पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर आरोपी विकास को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
परिजनों का आरोप है कि बृहस्पतिवार को शिकायत किए जाने के बावजूद पुलिस ने आरोपी विकास (24) को गिरफ्तार नहीं किया। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से भड़के लोगों ने शुक्रवार सुबह स्कूल पर जमा होकर हंगामा शुरू कर दिया।
प्रिंसिपल मिलने के बजाय पिछले दरवाजे से निकल गए और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। इसी बीच हरिनगर थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया गया है, तब जाकर लोग शांत हुए।
पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया कि बृहस्पतिवार को तीन साल की बच्ची को उसकी मां स्कूल से घर लेकर आई। बच्ची घर आकर सो गई। बच्ची के कपड़े बदलने के दौरान मां ने संवेदनशील अंगों पर सूजन देखी और तुरंत उसे पास के अस्पताल में ले गई।
अस्पताल से ही परिजन ने सौ नंबर पर पुलिस को घटना की जानकारी दी। साथ ही जब बच्ची से पूछताछ की तो बच्ची ने प्ले स्कूल के मालिक के 24 वर्षीय बेटे विकास के बारे में बताया।
थाने पहुंचकर परिजनों ने इसकी शिकायत की। हरिनगर थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर डीडीयू अस्पताल में बच्ची का मेडिकल करवाया। इसमें छेड़छाड़ की पुष्टि हुई। हालांकि अन्य बच्चियों के साथ भी गलत करतूत की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।
आरोपी को फांसी देने की मांग
पीड़ित बच्ची के पिता ने आरोपी युवक को फांसी देने की मांग की है। साथ ही उसने ऐसे स्कूलों को तत्काल सील करने की भी मांग की है। बच्ची के पिता ने बताया कि इस स्कूल की कई शाखाएं हैं। इनकी सभी शाखाओं की जांच होनी चाहिए।
प्रशांत विहार के रोहिणी सेक्टर 9 स्थित प्ले स्कूल में ढाई साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ के मामले में शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूूल पहुंचे। वे पुलिस और स्कूल प्रशासन के बीच मिलीभगत का आरोप लगा रहे थे।
परिजनों का आरोप है कि इस मामले में आरोपी के साथ-साथ अन्य लोग भी शामिल हैं, जिसे पुलिस बचा रही है। स्कूल प्रशासन ने किसी भी परिजन से बातचीत करने से इनकार कर दिया।
मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक राजेश गर्ग ने स्कूल की प्रिंसिपल से मुलाकात की। राजेश गर्ग ने स्कूल से बाहर आकर बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन लोगों का आरोप है कि इसमें अन्य लोग भी शामिल हैं, जिसकी जांच होनी चाहिए। इसी बात को लेकर लोगों ने हंगामा कर दिया। स्कूल प्रशासन की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस आ गई।