
नयी दिल्ली, दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाने के साथ ही सर्द सुबह रही जबकि खराब रोशनी के चलते 60 ट्रेने रद्द की गई ।
हालांकि आईजीआई हवाईअड्डे पर विमान सेवा सामान्य रही।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया , ‘‘ न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह साढ़े आठ बजे मौसम में आद्र्रता 95 प्रतिशत रही । ’’ मगध एक्सप्रेस, बिक्रमशिला एक्सप्रेस और पूर्वा एक्सप्रेस समेत दिल्ली आने वाली कम से कम 10 ट्रेने तय समय से देरी चली जबकि कोहरे के चलते 64 ट्रेने रद्द की गई।
मौसम अधिकारी ने आज दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का पूर्वानुमान लगाया है। आज की तरह कल सुबह भी घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘ आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 19 डिग्री सेल्सियस और 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। ’’ कल का न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 13.6 डिग्री सेल्सियस और 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।