वायरल विडियो और उसके बाद रिपोर्ट लीक होने के कारण विवादों में चल रहे नॉएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण सस्पेंड हो गये है वहीं 5 अन्य IPS भी महत्वपूर्ण पदों से हटाए गए हैं. इनके साथ ही ,लखनऊ, रामपुर, गाजियाबाद, सुल्तानपुर, इटावा और बांदा के पुलिस कप्तान भी हटाए गए| लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी को एसएसपी गाजियाबाद के रूप में ट्रांसफर किया गया है
एसएसपी वैभव कृष्ण का एक महिला से चैट की वीडियो को गुजरात के फोरेंसिक लैब भेजा गया था, रिपोर्ट लैब से वापस आते ही उन्हें सस्पेंड कर दिया गया. फोरेंसिव लैब की रिपोर्ट में वह वीडियो और चैट सही पाई गई है, जिसे वैभव कृष्ण ने फर्जी बताया था. फोरेंसिक जांच में सामने आया है कि वीडियो एडिटेड और मार्फ्ड नहीं था. मालूम हो कि वैभव कृष्ण ने वायरल वीडियो के संबंध में खुद FIR कराई थी. इस मामले की जांच की जिम्मेदारी मेरठ के एडीजी और आईजी को दी गई थी.
DGP ओपी सिंह की छुट्टी से आने के बाद ही माना जा रहा था की वैभव कृष्ण पर कार्यवाही हो सकती है I उसके बाद ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में मंगलवार को हुए हत्याकांड में पुलिस की समुचित कार्यवाही के ना होने पर भी ssp वैभव कृष्ण पर सवाल खड़े हो रहे थे
वही इस खबर पर नॉएडा के समाजसेवियों ने कहा की उनको ईमानदारी की सजा मिली है, नेफोवा के अभिषेक कुमार ने कहा की इस तरह एक ईमान दार अधिकारी को हटाने से अपराधियों का हौसला बढ़ेगा
गौरतलब है की नॉएडा में वैसे ही gaurav चंदेल की हत्या के कारण पुलिस पर सवाल उठ रहे है जिसके बाद ssp ने उनको ४८ घंटे में पकड़ने का दावा किया था ऐसे में अब अपराधियों का क्या होगा ये एक बड़ा सवाल बन गया है