दबंगों ने मेरठ मै मां-बेटी को अर्धनग्न कर घुमाया

NCR Khabar Internet Desk
2 Min Read

merrut-panchayatडालूहेड़ा गांव में खेत से चारा काटने के विवाद में मानवता तार-तार कर दी गई। दलित महिला और उसकी दो बेटियों को घर से खींचकर न केवल पीटा गया, बल्कि कपड़े फाड़ने के बाद तीनों को अर्धनग्न अवस्था में गांव में घुमाया गया।

विरोध पर मोहल्ले वालों से भी मारपीट तो ग्राम प्रधान से अभद्रता की गई। बाद में एक युवती के बेहोश होकर गिरने पर दबंग उन्हें छोड़कर चले गए। इसको लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

डालूहेड़ा गांव निवासी एक दलित महिला और उसकी बेटी ने बुधवार को एक खेत से घास काट ली। इसकी जानकारी होने पर खेत की मालकिन जंगल पहुंच गई।

दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। ग्रामीणों ने बीचबचाव करा दिया। इसके बाद दोनों पक्ष अपने-अपने घर चले गए।

आरोप है कि बाद में एक पक्ष के लोग इकट्ठा होकर दलित महिला के घर पहुंच गए और उसे तथा उसकी दो जवान पुत्रियों को घर से खींचकर बुरी तरह पीटा और उनके कपड़े फाड़ डाले।

विरोध करने पर आरोपियों ने मोहल्ले वालों से भी मारपीट की। इसके बाद तीनों को अर्धनग्न अवस्था में ही गांव में घुमाया गया। अपने घर के पास पहुंचने पर ग्राम प्रधान ईश्वर सिंह ने विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ भी अभद्रता की।

इस बीच एक युवती बेहोश होकर गिर पड़ी तो आरोपी तीनों को छोड़ कर चले गए। इसके बाद दलित पक्ष के लोग तीनों को घर ले आए। पीड़ित पक्ष के साथ ही आरोपियों ने भी थाने में तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया है।

गांव में घुमाए जाते समय पीड़ित महिला और उसकी बेटियां रोती -गिड़गिड़ाती रहीं, लेकिन उनकी मदद के लिए कोई भी सामने नहीं आया।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। अपने कॉर्पोरेट सोशल इवैंट की लाइव कवरेज के लिए हमे 9711744045 / 9654531723 पर व्हाट्सएप करें I हमारे लेख/समाचार ऐसे ही आपको मिलते रहे इसके लिए अपने अखबार के बराबर मासिक/वार्षिक मूल्य हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है और उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे