आज से शुरू होगा लखनऊ मेट्रो का काम

आखिरकार, मेट्रो के ख्वाब के हकीकत की जमीं पर आकार लेने का वक्त आ ही गया। शनिवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भूमिपूजन के साथ ही मेट्रो रेल के सिविल निर्माण की आधारशिला रखेंगे। सुबह साढ़े नौ बजे सरोजनी नगर 32वीं वाहिनी पीएसी परिसर में भूमिपूजन किया जाएगा।
इसके बाद एलएंडटी लिमिटेड की रिग मशीन जमीन में खोदाई कर औपचारिक रूप से निर्माण कार्य शुरुआत करेगी। इसके लिए एलएंडटी की प्रमुख मशीनें भी मौके पर लाई जा चुकी हैं। नॉर्थ साउथ कॉरिडोर के प्राइमरी सेक्शन के 8 किमी के पहले टेंडर पर काम शुरू होगा जिसे दिसंबर 2016 तक पूरा करने की तैयारी है।
आधारशिला समारोह और भूमि पूजन की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। नैमिष व्यास पीठ के आचार्य भूमिपूजन कराएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री की पत्नी सांसद डिम्पल यादव के भी उपस्थित रहने की संभावना है। भूमिपूजन समारोह में मेट्रो के प्रमुख सलाहकार डॉ. ई. श्रीधरन भी भाग लेंगे।
नार्थ-साउथ कॉरिडोर में ट्रांसपोर्ट नगर से मुंशीपुलिया तक मेट्रो संचालन किया जाना है। सबसे पहले ट्रांसपोर्टनगर से चारबाग तक आठ किलोमीटर में आठ स्टेशनों वाले ट्रैक का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 543 करोड़ रुपये का एक टेंडर किया गया है।
इसमें मवैया रेलवे पुल के ऊपर बनाया जाने वाले स्पेशल स्पैन शामिल नहीं होगा। इसके लिए अलग से टेंडर किया जाएगा।
सरकार और लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एलएमआरसी) की ओर से यह काम दिसंबर-2016 तक हर हाल में खत्म करने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है।
माना जा रहा है कि, अगले 16 महीने के भीतर सिविल और इलेक्ट्रोमैकेनिकल व रोलिंग स्टाक का काम पूरा कराकर 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के बीच मेट्रो रेल का संचालन शुरू करवा दिया जाएगा। यह पूरा ट्रैक उपरगामी होगा।
नार्थ-साउथ कॉरिडोर में ट्रांसपोर्ट नगर से मुंशीपुलिया तक मेट्रो संचालन किया जाना है। सबसे पहले ट्रांसपोर्टनगर से चारबाग तक आठ किलोमीटर में आठ स्टेशनों वाले ट्रैक का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 543 करोड़ रुपये का एक टेंडर किया गया है।
इसमें मवैया रेलवे पुल के ऊपर बनाया जाने वाले स्पेशल स्पैन शामिल नहीं होगा। इसके लिए अलग से टेंडर किया जाएगा।
सरकार और लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एलएमआरसी) की ओर से यह काम दिसंबर-2016 तक हर हाल में खत्म करने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है।
माना जा रहा है कि, अगले 16 महीने के भीतर सिविल और इलेक्ट्रोमैकेनिकल व रोलिंग स्टाक का काम पूरा कराकर 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के बीच मेट्रो रेल का संचालन शुरू करवा दिया जाएगा। यह पूरा ट्रैक उपरगामी होगा।