वाशिंगटन। शाहरुख खान का जलवा भारत के बाहर भी कम नहीं है। इसका एक नजारा कल रात को अमेरिका में देखने को मिला, जब शाहरुख समेत हैप्पी न्यू ईयर फिल्म के सितारों ने वहां मौजूद हजारों दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
दिवाली पर रिलीज होने वाली फिल्म हैप्पी न्यू ईयर के सितारे स्लैम टूर पर अमेरिका गए हुए हैं। यह शो देखने के लिए यहां दूर-दूर से 12 हजार से ज्यादा लोग जुटे थे।
शाहरुख ने कहा, ‘मैं वाशिंगटन डीसी में 10 साल के बाद आया हूं। तब से अब तक यहां बहुत सारी चीजें बदल चुकी हैं, लेकिन एक चीन नहीं बदली और वो है यहां के लोगों का प्यार और स्नेह।’
इस शो में शामिल होने के लिए अमेरिका के मूल निवासियों के अलावा यहां रहने वाले भारतीय, पाकिस्तानी, बांग्लादेशी, श्रीलंकाई और अफगानिस्तानी मूल के लोग भी आए थे। शाहरुख के साथ यहां दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, बोमन ईरानी, विवान शाह और यो यो हनी सिंह ने परफॉर्म किया।