नागरिक उड्डयन महानिदेशालय इन रिपोर्टों की जांच कर रहा है कि मुंबई से ब्रसेल्स जा रहे जेट एयरवेज़ के एक विमान ने शुक्रवार को तुर्की के ऊपर उड़ते हुए पांच हज़ार फ़ुट का गोता कैसे खाया।
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि जब ये घटना हुई तब इस बोइंग 777 विमान का मुख्य पायलट सो रहा था, जबकि सह-पायलट अपना टैबलेट देखने में व्यस्त थीं।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा है कि उसने इस घटना को गंभीरता से लिया है और दोनों पायलटों को जांच पूरी होने तक ड्यूटी रोस्टर से हटा दिया गया है।
जेट एयरवेज़ ने भी इस घटना की अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। साथ ही कहा है कि डीजीसीए की जांच में भी पूरा सहयोग करेंगे।