सेना ने चार आतंकवादियों को मार गिराया, दो जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के कुपवाडा क्षेत्र में आतंकवादियों और सेना के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर के चार आतंकवादी ढेर हो गए, जबकि सेना के दो जवान भी घटना में शहीद हो गए हैं।
शहीद होने वाले जवानों में एक यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला है। दोनों जवान अलग-अलग आतंकवादी घटनाओं में शहीद हुए हैं। शहीद जवानों को नार्दन कमांड के सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा ने श्रद्धाजंलि दी।
वहीं इसके साथ ही सेना ने क्षेत्र में छुपे आतंकवादियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। रविवार सुबह से शुरू हुई मुठभेड़ दोपहर बाद तक जारी रही।
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कालारूस सेक्टर में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना की 57 राष्ट्रीय रायफल ने सर्च अभियान चला रखा था।
सेना के अधिकारियों के अनुसार 21/22 अगस्त को छह या आठ लोगों के ग्रुप ने एलओसी के मचिल सेक्टर से घुसपैठ की थी। जिसके बाद ये आतंकी कालारोस के पास नुनवनी तक पहुंच गए थे।
रविवार को सेना को क्षेत्र में आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद राष्ट्रीय रायफल ने सर्च अभियान चलाया था। इसी दौरान कारनूस सेक्टर में आतंकियों से सेना की मुठभेड़ हो गई।