main newsराजनीति

शाह ने किया ‘मिनी पीएमओ’ का उदघाटन

amit-shah-53f46c9daf969_exlstबीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जनसंपर्क कार्यालय का उदघाटन किया। इस कार्यालय को मिनी पीएमओ कहा जा रहा है।

बीजेपी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि इस कार्यालय के जरिये मोदी वाराणसी के लोगों की न केवल समस्याएं सुनेंगे बल्कि काशी को एक आदर्श शहर बनाने का सपना पूरा करेंगे।

उदघाटन से पहले अमित शाह ने कार्यालय के अतिथि कक्ष में पूजा-पाठ भी किया। उदघाटन के बाद अमित शाह ने एक जनसभा को भी संबोधित किया।

उन्होंने काशी वासियों को भरोसा दिया कि मोदी के संसदीय क्षेत्र की हर समस्या का समाधान इस कार्यालय के जरिये किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी के विकास का जो सपना जगाया है वो साकार होगा और दुनिया के कोने-कोने के लोग इस शहर को देखने आएंगे।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार काशी को एक आधुनिक शहर के तौर पर विकसित करेगी लेकिन इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि काशी की आध्यात्मिक ऊंचाई और यहां के ज्ञान प्रवाह को कोई चोट न पहुंचे।

अमित शाह ने कहा कि पांच साल बाद दुनिया मानेगी कि काशी को जिस रूप में होना चाहिए था, उसका हक उसे मिल सका है।

उन्होंने कहा कि मोदी ने बनारस के गंगा तट और बाद में लाल किले से देश के विकास में लोगों से सहयोग मांगा है। इसका मतलब लोगों से विकास का खाका तैयार करना नहीं, बल्कि अपनी विरासत और सार्वजनिक सुविधाओं की देखभाल और रखरखाव करना है।

अमित शाह ने कहा कि उत्तरप्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव के बाद खासा उत्साह है और बीजेपी यहां बहुत कुछ कर गुजरने की स्थिति में है।

इस मौके पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी, संगठन मंत्री सुनील बंसल, मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल चंदौली के सांसद महेंद्रनाथ पांडेय और स्थानीय महापौर भी मौजूदज रहे।

 

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button